गौशाला आरओबी सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
कटिहार. पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा कि वह कटिहार जिले के विकास को लेकर पूरी तरह संकल्पित है. स्थानीय सद्भभावना भवन में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में कटिहार जिले में कब 100 करोड़ की योजनाओं से सड़क व पुल-पुलिया का शिलान्यास व उद्घाटन किये है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार का समग्र विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आगामी 17 अप्रैल को दार्जिलिंग में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग होने जा रही है. रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होने के नाते वह इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. कटिहार रेल से जुड़ी समस्याओं को वह प्रमुखता से उठाएंगे. कोरोना काल में कई ट्रेनों को बंद कर दी गयी है, आज तक उसे फिर से शुरू नहीं किया गया. कई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को हटा दिया गया था. फिर से ट्रेनों का ठहराव उन स्टेशनों पर नहीं दिया गया है. रेलवे की खाली पड़ी सैकड़ों एकड़ जमीन है. उस जमीन पर कोई प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है. इन सभी मुद्दों को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की ओर से उन्हें सात सूत्री मांग पत्र भी दिया गया है. रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने जो मुद्दा उठाया है. वह काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि स्थानीय रेलवे अस्पताल का कभी एक पहचान थी. पर उसे अब उपेक्षित कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी भी रेलवे अस्पताल में इलाज करने से कतराते है. रेलवे अस्पताल की स्थिति में सुधार सहित यूनियन के कई मांग को भी वह स्टैंडिंग कमेटी में उठायेंगे. उन्होंने अभी कहा कि गौशाला में आरओबी का निर्माण लंबे समय से हो रहा है. अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को भी वह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी में उठाएंगे. वक्फ संशोधन बिल के सवाल पर सांसद ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गयी है. कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुनवाई होने तक हमें इंतजार करना होगा. मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने वहां के लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हर समुदाय कुछ कट्टरपंथी होते है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में आंधी तूफान से किसानों को बड़ी क्षति हुई है. केला, मक्का, गेहूं सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि विशेषज्ञों की टीम भेज कर क्षति का जाया जा लिया जाना चाहिए एवं किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये है. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके ठाकुर व दिलीप विश्वास मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है