बलिया बेलौन मूसलाधार बारिश से सालमारी बाजार की सड़क में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर तीन फीट पानी बहने लगा है. लोगों की दुकानों में पानी प्रवेश कर जाने से दुकानदार परेशान हो रहे है. सालमारी में जगह- जगह जलजमाव से आमजन भी परेशान रहे. लोगों ने कहा की सालमारी जैसे व्यस्त बाजार में इस तरह का जलजमाव चिंता का विषय है. प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. सालमारी की यह कोई नई समस्या नहीं है. वर्षों से सालमारी कॉलेज चौक, मजार रोड, धर्मशाला रोड, चौक बाजार सहित यहां की सड़कों पर कई स्थानों पर बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है. पैदल चलने वाले को तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बाइक, टोटो, टेम्पो सहित अन्य सभी वाहनों को जल जमाव से रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है. जलजमाव के कारण हाईस्कूल, मीडिल स्कूल, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार सभी को जल जमाव होकर गुजरना पड़ता है. जिसकी वजह से स्कूली बच्चों, छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. सालमारी बाजार में जल निकासी को लेकर आज तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है. वजह से यहां जगह- जगह जल जमाव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है. लोगों ने सालमारी में नाला का निर्माण एवं जल जमाव से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

