फलका फलका थाना पुलिस ने सोमवार को पीरमोकाम पंचायत के विकास मित्र राजा राम ऋषि को शराब के नशे में धुत देशी कट्टा के साथ गिरफ़्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष सादाब ने बताया किसी ने 112 नंबर पर फोन किया था. सूचना मिली कि पिरमोकाम के तेलंगी चौक के समीप नशे में धुत एक युवक देशी कट्टा लहरा रहा है. लोगों को डरा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फलका थाना पुलिस ने उसे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. यहां लोग चर्चा कर रहे थे कि जब सरकार के कर्मी ही शराब के नशे में धुत रहता है तो आम आदमी का क्या होगा.बहरहाल लोगों ने हिम्मत दिखाई और विकास मित्र के इस करतूत को आइना दिखा दिया. विकास मित्र की बाइक भी जब्त की गयी है. अपर थानाध्यक्ष सादाब ने बताया कि विकास मित्र को गिरफ्तार कर आगे की आश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है