10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदी दिवस पर भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण, दी श्रद्धांजलि

शहीदी दिवस पर भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण, दी श्रद्धांजलि

– इस दौरान राजगुरू, सुखदेव को किया याद बरारी प्रखंड के शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर रविवार देर संध्या शहीद भगत सिंह चौक काढागोला में उनकी मार्बल प्रतिमा का अनावरण पूर्णिया क्राइम ब्रांच प्रभारी वेदनाथ पाठक वैदिक, अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, जिप सदस्य गुणसागर पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान पुष्प अर्पित कर राजगुरू सुखदेव को भी श्रद्धांजलि दी गयी. वैदिक ने बताया कि 23 मार्च 1931 को देश के तीन वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को पाकिस्तान स्थित लाहौर सेन्ट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी. केन्द्रीय असेंबली में बम फेंकने के जिस मामले भगत सिंह को फांसी सजा 24 मार्च तय की गई थी. अंग्रेजो ने माहौल बिगड़ने के भय से निर्धारित समय से ग्यारह घंटा पहले तीनों वीरों को फांसी दे दी. वीर हँसते- हंसते फांसी पर चढ़ गये. आज हमें यह दिन आजादी की कीमत की याद दिलाता हैं. कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, अजय यादव, संजय चौधरी, जयप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार यादव, नवीन कुमार साह, योगेश पाल, मुरली मेहता, विशाल कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार भारती, जीतन यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, शम्मी सिंह, एमके संवा संस्थान के अमरेन्द्र सहगल, अंकित चौधरी, रंजीत सिंह, मदन निराला, लक्की सिंह, मलकीत सिंह, नवीन कुमार चौधरी, पंकज साह, चन्द्रमोहन सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे. अमर सिंह राठौर , अमरेन्द्र सहगल , भूपेन्द्र सिंह , गौतम भगत , राजेश जयसवाल , अभय कुमार जयसवाल सहित काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel