19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से राष्ट्रपति अवॉर्ड लेने आशीष सहित दो प्रतिभागी हुए रवाना

कटिहार से राष्ट्रपति अवॉर्ड लेने आशीष सहित दो प्रतिभागी हुए रवाना

कटिहार वर्ष 2016 के चयनित राष्ट्रपति स्काउट, गाइड, रोवर्स व रेंजर्स पुरस्कार रैली एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए तीन प्रतिभागी बुधवार को गदपुरी जिला पलवल हरियाणा के लिए रवाना हुए है. तीनों प्रतिभागी यथा आशीष झा, प्रतिभा सुमन व प्रिंस कुमार मिश्रा को कटिहार रेलवे स्टेशन से भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय युवा परिसर, गदपुरी (जिला पलवल, हरियाणा) के लिए रवाना किया गया. यह भव्य समारोह 29 अगस्त से एक सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा. जिसमें देशभर के चुनिंदा स्काउट, गाइड, रोवर्स और रेंजर्स शामिल होंगे. आशीष ने रवाना होने से पूर्व कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं कटिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार रैली में शामिल हो रहा हूं. स्काउटिंग ने मुझे जीवन जीने की सच्ची कला और सेवा का भाव सिखाया है. कटिहार रेलवे स्टेशन पर प्रतिभागियों को विदा करने के लिए जिला संगठन के कई वरिष्ठ स्काउट और गाइड कार्यकर्ता उपस्थित रहे. स्टेशन पर विशेष रूप से यूथ ग्रुप के ग्रुप लीडर अमित कुमार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट रोहित कुमार, पूर्व वरिष्ठ स्काउट अजय कुमार दास, पांडव चौधरी, अमित कुमार आदि मौजूद थे सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त रोहित कुमार ने कहा कि आशीष झा सहित हमारे सभी प्रतिभागी न केवल कटिहार, बल्कि पूरे बिहार राज्य का गौरव बढ़ाएंगे. यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी. ग्रुप लीडर अमित कुमार ने कहा कि कटिहार से राष्ट्रपति पुरस्कार रैली में प्रतिभागियों का शामिल होना जिले के लिए गौरव और प्रेरणा का अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel