कदवाप्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से बिजली के लो वोल्टेज रहने के कारण उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे है. ज्यों ही गर्मी बढ़ती है कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली कट एवं लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है.बिना किसी सूचना के घंटो बिजली नदारत रहती है.जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.वोल्टेज इतना कम रहता है कि मोटर तो चलता ही नहीं है पंखा भी ठीक से नही चलता है.जिसके कारण उपभोक्ताओं को उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिल पाता है.जिसके घर चापा कल नहीं है उसे पानी के लिए भी परेशानी हो जाती है.लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के पास बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है