– तीनों छात्राें को मिलेगा 2.5 लाख रूपये का वाषिक पैकेज कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के तीन छात्रों में शिवशंकर कुमार, शिवम कुमार, कुंदन कुमार का चयन एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशन्स में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है. इनके चयन के बाद शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है. दूसरी ओर पढ़ रहे छात्राओं के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है. मालूम हो कि तीनों छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं चिकित्सकीय परीक्षण के बाद किया गया. चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में प्रशिक्षण के दौरान लगभग 19 हजार प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा. बाद में 20 हजार प्रतिमाह तक बढ़ेगा. कुल वार्षिक पैकेज 2.5 लाख निर्धारित किया गया है. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज हमेशा छात्रों के भविष्य को संवारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करता है. यह सफलता सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो नरेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे संस्थान की मेहनत और छात्रों की लगन दोनों का योगदान है. यह उपलब्धि संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता, समर्पित शिक्षकों और छात्रों के कठिन परिश्रम का प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है