फलका प्रखंड क्षेत्र के फलका पोठिया बाजार में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. सामानों की खरीदारी करने के लिए शुभ माने जाने वाला धनतेरस त्यौहार को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल रही. धनतेरस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार फलका भंगहा, पोठिया बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. यह स्थिति देर रात्रि तक बनी रही. ट्रैक्टर शोरूम, बाइक शोरूम सहित बर्तन की दुकान, आभूषण की दुकान पर काफी भीड़ देखी गयी. लोगों ने बताया कि धनतेरस के साथ-साथ दीपावली व छठ पूजा की भी खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस को लेकर विभिन्न सामान के मूल्य में इजाफा देखा गया. हालांकि धनतेरस पर्व के मौके पर महंगाई बोनी पड़ी. श्रद्धालुओं ने बताया कि धनतेरस पर सामान खरीदना शुभ माना जाता है. यही कारण रहा कि पोठिया समेत विभिन्न बाजारों में गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलसीडी समेत ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकानों पर लोगों ने नए-नए डिजाइन के सामान की खरीदारी की. दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की वनिस्पत इस वर्ष सामान के मूल्य में इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

