प्रतिनिधि, कटिहार एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष व एनडीए के जिला संयोजक मनोज राय ने भाजपा के बूथ से लेकर प्रखंड एवं जिला तक के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की सराहना की. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, लोजपा आर की जिलाध्यक्ष संगीता देवी, रालोमो के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद, हम के जिलाध्यक्ष दीपक ऋषि, जदयू महानगर अध्यक्ष अमित शाह सहित उनके पदाधिकारी एवं जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को भी भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने काे ले धन्यवाद व्यक्त किया. कहा कि कटिहार की जनता बिहार में पुन: एनडीए की सरकार बनायेगी. जिला के सातों विधानसभा की अहम भूमिका एनडीए की सरकार को बनाने में रहेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब बूथ पंचायत, मंडल स्तर पर भी आयोजित की जायेगी. एनडीए के कार्यकर्ता अभी से ही केंद्र सरकार को बिहार सरकार की लाभकारी योजनाओं प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए सतत् प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

