कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत की विकास योजनाओं की पोल अब खुलकर सामने आने लगी है. गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से कोढ़ा थाना गेट के सामने स्थापित किया गया वाटर जंक्शन अब खुद पानी के लिए तरस रहा है. भीषण गर्मी में जहां राहगीर शुद्ध पेयजल की उम्मीद में इस जंक्शन तक पहुंचते हैं. वहां उन्हें निराशा हाथ लगती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वाटर जंक्शन केवल दिखावे के लिए लगाया गया था. नियमित रखरखाव नहीं होता, न ही पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है. इससे यह स्पष्ट है कि नगर पंचायत द्वारा की गयी व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है. दूसरी ओर नगर पंचायत द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय भी बदहाली का शिकार हो चुका है. शौचालय की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. गंदगी, दुर्गंध और कीचड़ के चलते इसका उपयोग करना भी मुश्किल हो गया है. मामले में कार्यपालक पदाधिकारी पुष्प कुमार पुष्कर से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने जवाब में केवल इतना कहा फोटो खींचकर भेज दीजिए. यह जवाब न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है. बल्कि यह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

