कुरसेला एसएच 77 के नबाबगंज डुमरिया गांव के बीच रविवार शाम पिकअप की ठोकर से घायल साइकिल सवार किशोर की उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. किशोर को पिकअप से जोरदार ठोकर लगने से सिर व चेहरे पर गहरा जख्म और चोट पहुंचा था. दुर्घटना बाद घायल किशोर को सीएचसी कुरसेला उपचार के लिए पहुंचाया गया था. सीएचसी में उपचार बाद किशोर को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया गया था. पूर्णिया हायर सेंटर से किशोर को अन्य हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. पूर्णिया से हायर सेंटर ले जाने के क्रम में रविवार रात किशोर की मौत हो गयी. मृतक महादेव मंडल (15) पोठिया थाना क्षेत्र के नरहिया गांव का निवासी था. परिजनों ने मृत किशोर का शव सोमवार के अहले सुबह थाना पहुंचाया. पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टर्माटम में कटिहार भेज दिया. किशोर की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन महिलाओं के क्रदन रुदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि ईश्वर ने कमाउ पुत को परिवार से छीन लिया. खेत में मजदूरी कर शीघ्र लौट आने की बात कह कर घर से निकला महादेव सदा के लिए सबों को अलविदा कह गया. कमाउ पुत्र के मौत ने परिवार को दुख से दहला कर रख दिया. मृतक पांच बहन, दो भाइयों में छोटा था. घर का आर्थिक स्थिति खराब रहने से महादेव मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण में मदद करता था. किशोरा अवस्था होने के बावजूद वह लचारीवश मजदूरी का कार्य किया करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

