20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस सोसाइटी पीड़ितों की मदद में भूमिका निभाता है अग्रणी

रेडक्रॉस सोसाइटी पीड़ितों की मदद में भूमिका निभाता है अग्रणी

– रेडक्रांस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया कटिहार रेडक्रांस सोसाइटी कटिहार के चेयरमैन डॉ रंजना झा के नेतृत्व में गुरूवार को रेडक्रांस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन को मनाने के लिए रेडक्रांस भवन पर एकत्रित हुए. 8 मई 1828 को संस्थापक का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिवस को मानव सेवा में उनके योगदान तथा रेडक्रांस स्वयंसेवकों के सेवा भाव को याद करने के लिए विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप मनाया जाता है. इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव संतोष गुप्ता ने कहा की आज अपनी स्थापना के 160वें वर्ष में रेडक्रॉस लगभग दस करोड़ स्वयंसेवकों के सहयोग से विश्व के 190 देशों में मानव स्वास्थ्य तथा जीवन की रक्षा में हर पल हर क्षण लगी हुई. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के अविस्मरणीय सेवा कार्यों के लिए इसे तीन तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है. पूर्व चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी की कटिहार शाखा प्रतिबद्धता के साथ पीड़ितों की मदद करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती आयी है. उपस्थित रंडक्रांस सह सचिव विवान सरकार, प्रबंध समिति सदस्य नरेश साह, आलोक सिंहा, बिमल सिंह बंगानी ने कहा कि इस संस्था की पहचान के लिए सफ़ेद पट्टी पर लाल रंग के क्रांस चिह्न को मान्यता दी गयी. यह चिह्न पूरे विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा का प्रतीक बन गया है. इसके साथ यह भी अति महत्त्वपूर्ण है कि विश्व का पहला ब्लड बैंक रेडक्रॉस की पहल पर अमेरिका में 1937 में खुला. विश्व के अधिकांश ब्लड बैंकों का संचालन रेडक्रॉस एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर रेडक्रांस संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. डॉ रंजना झा ने कहा कि युद्ध में घायल सैनिकों की स्थिति से विचलित हेनरी डयूनेन्ट ने 9 फरवरी 1863 को जेनेवा में पांच लोगों की एक कमेटी बनायी. हेनरी की इस परिकल्पना का नाम था इंटरनेशनल कमेटी फॉर रिलीफ टू द उन्डेड. उसी वर्ष अक्तूबर में जेनेवा में ही एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. इसमें 18 विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसी में रेडक्रॉस को अमली जामा पहनाने का मसौदा तैयार किया गया. इस मौके पर रेडक्रॉस स्वयसेवक पवन कुमार, सुमन चौधरी, सच्चिदानंद, ज्योति, इमरान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel