19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट के निर्देश पर जबरन जमीन कब्जा कर रखे दखलकारो से मुक्त कराने पहुंचे पुलिस प्रशासन

कोर्ट के निर्देश पर जबरन जमीन कब्जा कर रखे दखलकारो से मुक्त कराने पहुंचे पुलिस प्रशासन

– दोनों पक्ष के लोगों को दस्तावेज के साथ कार्यालय उपस्थित होने को कहा गया – तदोपरांत जमीन पर दिलाया जायेगा कब्जा प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझलला पंचायत अंतर्गत सिंघिया आदिवासी टोला गांव में जमीन दार को जमीन दखल कराने पहुंचे पुलिस प्रशासन ने जमीन पर कब्जा कर रखे लोगों को जमीन के साथ कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही. प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझलला पंचायत अंतर्गत सिंघिया आदिवासी टोला में दण्डा अधिकारी राकेश कुमार रंजन एवं प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्माइल अंसारी एक विवादित भूमि पर पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ पहुंचे तथा जमीन पर कब्जा कर रखे दखलकारों से जमीन को मुक्त कराने पहुंचे. दखलकारों ने कहा कि उसके पूर्वज उस खेत का जोतावाद करते आ रहे है. इसके पश्चात दंडाधिकारी ने दखलकारों को कागजाता के साथ कार्यालय पहुंचने की बात कही. दंंडाधिकारी व अधिकारियों ने बताया कि जमीन मालिक निरज कुमार सिंह के द्वारा कटिहार कोर्ट में अपील किया गया था, डीएम के निर्देश पर स्थलीय निरीक्षण किया. कुल नौ एकड़ पैंसठ डिसमिल जमीन है. अधिकांश जमीन आदिवासी के नाम पर सिक्किमी है, आदिवासी ग्रामीण का सिककमी जमीन कागजात बरामद किया जा रहा है. अभी दोनों पक्ष का कागजात का जांच किया जा रहा है, जांच पुरी होने पर जमीन दखल कब्जा दिलाया जायेगा. सिंघिया आदिवासी टोला गांव के, सिक्किमी दार डिगरु मांझी,डोमनी मझजियान,जेठा मांझी, दूर्गा मांझी एवं जीतन मांझी के परिजनों ने बताया कि तकरीबन डेढ़ सौ वर्षों से इस जमीन को परदादा, छरदादा, पिता जी के द्वारा जोत अबाद करते आ रहे हैं और अभी भी हम लोग का फसल लगा हुआ है. आज तक इस जमीन पर किसी के द्वारा कोई आपत्ती नही किया गया था. अचानक जमीन दखल कराने पुलिस प्रशासन पहुंच गये थे. मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन ने दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने की बात कहते हुए वापस लौटे हैं, दोनों वादी प्रतिवादी को प्राणपुर अंचल कार्यालय में साक्ष्य जमा करने का आदेश जारी किया है. राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्राणपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ समाजसेवी ऐमुनल टुडू, दिलीप मरांडी के साथ जिला के कैई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel