19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आठ यूनिट ब्लड संग्रहित

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आठ यूनिट ब्लड संग्रहित

कटिहार ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक कटिहार की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को गामी टोला स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में किया गया. इसमें कुल आठ यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किसलेय कुमार, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर शांतनु मिश्रा, ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर सुजीत कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ सिंह ने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को दूसरे लोगों को जीवनदान देने के लिए रक्तदान करना चाहिए. इससे ना केवल दूसरे इंसान को फायदा होता है, बल्कि खुद भी रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है. रक्तदान करने से कैंसर, दिल की बीमारी, स्कीन की बीमारी, कोलेस्ट्रॉल का खतरा बहुत कम हो जाता है. शरीर में नया ब्लड बनने शरीर के बाकी अंग भी ठीक से काम करते हैं. डीपीएम डॉ किसलेय ने कहा कि जिले में 130 से अधिक बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित हैं. उन थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल, कटिहार से नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में जिले हर सरकारी-गैर सरकारी संगठनों की सामाजिक जिम्मेदारी है कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने में बढ़-चढ़कर भाग ले. बैंक शाखा प्रबंधक शांतनु ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी एचडीएफसी. बैंक सामाजिक कार्य के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. एचडीएफसी बैंक ने बिजली विभाग के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोग भी किया है. इस अवसर पर बैंक कर्मी गौरव कुमार, रिशिता कुमारी मौजूद थी. ब्लड डोनेशन कैम्प का संचालन डॉ बैद्यनाथ, मीनू कुमारी, डोली आनंद, परवेज जाफर अशर्फी, हेमन्त कुमार, राम निरेखन दुबे थे. रक्तदान करने वालों में रूपेश कुमार, अमित कुमार विनीत, इम्तियाज, संजीव रंजन, मिथुन कुमार, हर्ष चौधरी, अभिनंदन गुप्ता, अविनाश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel