नवादा गांव में हुई भाजपा की प्रखंड स्तरीय बैठक
प्रतिनिधि, डंडखोरा.प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत के नवादा में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया आलोक कुमार चौहान के आवासीय परिसर में मंगलवार को भाजपा प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकीअध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू शामिल हुए. बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व कदवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने पिछले दिनों डंडखोरा थाना की घटना तथा उसके बाद नवादा गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा हर परिस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने भी कार्यकर्ताओं की मान सम्मान करने की बात करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत व समर्पण से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने भी हाल की घटना का जिक्र करते हुए इसे दुखद बताया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि वे 20 सूत्री व अन्य प्रशासनिक बैठक के सिलसिले में कटिहार आते रहे हैं. विकास कार्य एवं विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा भी करते रहे हैं. इस बीच पार्टी नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि जिले में जाकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें. उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि पिछले दिनों कुछ अनहोनी हो गयी थी. इससे यहां के पार्टी कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गये हैं. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन एवं उनकी हौसला अफजाई करने के लिए ही जिला का पहला कार्यक्रम यहां रखा गया है. यहां के कार्यकर्ताओं के खोये हुए सम्मान को वापस करने आये हैं. हम यह बताने आये हैं कि बिहार में जो सरकार चल रही है. वह आपकी सरकार है. यहां के अधिकारी व कर्मचारी आपके निर्देश पर काम करेंगे न कि आपके ऊपर डंडे बरसाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जो घटना हुई है. वह काफी दुखद है. चाहे जिधर से भी घटना हुई हो. लेकिन हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस घटना का पूरा हिसाब करेंगे.
वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की रही सक्रियता
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, आलोक मंडल, रवि साह, पंचायती राज जिला संयोजक सूरज कुमार साह, भाजपा नेता विकास कुमार सिंह, अरविंद सिंह, प्रखंड महामंत्री संतोष साह, राजकुमार मिश्रा, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, पूर्व उप प्रमुख बसंत चौहान, निर्मल विश्वास, श्याम केवट, दिलीप मंडल, अजय मंडल, प्रकाश हसदा, दीपक गुप्ता, भाजपा पंचायत अध्यक्ष संतोष गुप्ता, प्रदीप पोद्दार, फैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, रामप्रसाद महतो, विनोद मंडल, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, शिवधारी केवट, महेश चौधरी, दिलीप मिश्रा, मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र केवट, काशी विश्वास, मनिंदर पोद्दार, कुलदीप राय, इंद्र भूषण सिंह, राजा केसरी, अभिनव कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद मंडल, मनोज कुमार मंडल, ओम प्रकाश चौहान, चंचलिया देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है