समेली प्रखंड मुख्यालय समेली सभागार में प्रमुख अनुकंपा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की सामान्य बैठक हुयी. पिछली बैठक की सम्पुष्टि के बाद प्रतिनिधियों ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों पर आरोप प्रत्यारोप लगाया. थानाध्यक्ष की उपस्थिति नहीं होने पर सवाल उठाया. क्षेत्र में कई आपराधिक गतिविधियां होते रहती है. प्रमुख ने एमडीएम प्रभारी को बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. अनुपस्थिति पर कार्रवाई करने की मांग की. चांदपुर पश्चिम पंचायत की सदस्या प्रीति कुमारी ने आरोप लगाया आवास योजना के नाम पर प्रति लाभुक एक हज़ार की वसूली का आरोप लगाया. अमरेंद्र माधव ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाता है. वह धरातल पर लागू नहीं किया जाता है. जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता, बिजली आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, सीओ प्रिय रंजन कुमार, बीपीआरओ हाशिम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद, मनरेगा पीओ दीपक कुमार, कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह, मुखिया, मनीष ठाकुर, राजीव कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, बबीता देवी, नीतू कुमारी, प्रीति देवी, अमरेंद्र माधव, विलास हरि, निमिषा झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है