17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Religious Beliefs: मांगने पर भी न दें ये चीजें, वरना घर में आ सकता है आर्थिक संकट और बिगड़ सकते हैं ग्रह

Religious Beliefs: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों का लेन-देन करने से धन हानि, ग्रह दोष और दुर्भाग्य बढ़ सकता है. हल्दी, नमक, झाड़ू से लेकर मोबाइल तक, जानिए किन वस्तुओं को मांगने पर भी नहीं देना चाहिए, ताकि घर की समृद्धि बनी रहे.

Religious Beliefs: भारतीय संस्कृति और ज्योतिष शास्त्र में कुछ वस्तुओं को केवल उपयोग की चीज नहीं, बल्कि धन, सौभाग्य और ग्रहों की ऊर्जा से जोड़ा गया है. मान्यता है कि कुछ चीजों का लेन-देन करने से घर की लक्ष्मी चली जाती है, भाग्य रूठ सकता है और व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसी ही महत्वपूर्ण वस्तुओं के बारे में.

हल्दी

हल्दी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि हल्दी किसी को मांगने पर देने से घर की समृद्धि कम होती है. कोशिश करें कि घर में हल्दी कभी खत्म न हो.

झाडू

झाडू को भी लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है. झाड़ू किसी को देने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

दही (जामन)

दही का लेन-देन भी सोच-समझकर करना चाहिए. यदि मजबूरी में देना पड़े तो वार देखकर दें और दोनों समय एक साथ न दें.

नमक

नमक का आदान-प्रदान कम करना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि नमक का कर्ज जन्म-जन्मांतर तक पीछा नहीं छोड़ता.

सरसों का तेल

सरसों का तेल शनि ग्रह से जुड़ा होता है. इसे देने से शनि का अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है.

दूध

दूध को बिना कारण देने से आर्थिक तनाव आने की मान्यता है. केवल विशेष परिस्थिति में ही दें.

चांदी

चांदी को न तो गिफ्ट करें और न ही बेचें. मान्यता है कि चांदी देने से घर की खुशियां कम हो जाती हैं.

ये भी देखें: पति हमेशा आपका ही बना रहेगा, सोने से पहले करें ये उपाय

मोबाइल

मोबाइल किसी को मांगने पर देने से बचें. इससे निजी डेटा और नकारात्मक ऊर्जा दोनों का खतरा रहता है.

कपड़ों का आदान-प्रदान

पहने हुए कपड़े साझा करने से त्वचा रोग और ग्रह दोष दोनों का डर रहता है.

जूठा भोजन

अपना बचा हुआ भोजन घर के किसी सदस्य को देना शुभ माना गया है, इससे लक्ष्मी घर में ही रहती है.

एक ही थाली में भोजन

मेहमानों के साथ अलग बर्तन में भोजन करना बेहतर माना गया है, ताकि ग्रह दोष का प्रभाव न पड़े.

शनि की लोहे की अंगूठी

शनि से संबंधित लोहे की अंगूठी किसी को देने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

धनतेरस का दीपक

धनतेरस पर जलाए गए दीपक में रखी कौड़ी या सिक्के को संभालकर रखें. इसके खोने या गलत उपयोग से धन हानि की आशंका मानी जाती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel