21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज को लगी चोट, एशेज से हुआ बाहर

Gus Atkinson Ruled Out: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. मेलबर्न टेस्ट के दौरान वह चोटिल हुए थे. इंग्लैंड ने उनके बदले किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है.

Gus Atkinson Ruled Out: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) चोट के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. यह मैच चार जनवरी से खेला जाना है. एटकिंसन को मेलबर्न टेस्ट के दौरान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. इसके बाद वह मैदान पर वापसी नहीं कर सके. पहले ही एशेज गंवा चुकी इंग्लैंड टीम के लिए यह खबर निराशाजनक है. चोटों से जूझ रही इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई पर अब दबाव और बढ़ गया है.

मेलबर्न टेस्ट में लगी चोट

गस एटकिंसन को यह चोट बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन लगी. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह अपना पांचवां ओवर डाल रहे थे. इसी दौरान उनकी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए और दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके. बाद में कराए गए स्कैन में चोट की पुष्टि हुई. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि एटकिंसन पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं.

एशेज में एटकिंसन का प्रदर्शन

इस दौरे पर गस एटकिंसन का प्रदर्शन मिला जुला रहा. पर्थ टेस्ट में वह विकेट नहीं ले सके. ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने 33 ओवर डालकर 151 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद अहम एडिलेड टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. हालांकि मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने दमदार वापसी की. इस मैच में एटकिंसन ने 48 रन देकर तीन विकेट झटके और इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यह जीत इंग्लैंड के लिए सीरीज में एकमात्र राहत रही.

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर असर

एटकिंसन के बाहर होने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ज्यादा कमजोर हो गई है. इस दौरे पर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स के पास सीमित विकल्प बचे हैं. टीम के पास मैथ्यू फिशर और मैथ्यू पॉट्स जैसे युवा तेज गेंदबाज मौजूद हैं. हालांकि अनुभव की कमी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. सिडनी टेस्ट में गेंदबाजों को सपाट पिच पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

बिना बदलाव के उतरेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम ने साफ किया है कि एटकिंसन की जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में नहीं जोड़ा जाएगा. टीम मौजूदा स्क्वाड के साथ ही अंतिम टेस्ट खेलेगी. एशेज सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 3-1 से पीछे है और ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास जा चुकी है. ऐसे में सिडनी टेस्ट इंग्लैंड के लिए सम्मान बचाने का मुकाबला होगा. टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की तैयारी पर भी नजर रख सकता है. अब देखना होगा कि इंग्लैंड चोटों से जूझते हुए आखिरी टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करता है.

ये भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का 12 साल का इंटरनेशनल करियर खत्म, क्रिकेट को कहा अलिवदा

वर्ल्ड कप जीतने के बाद… ऋचा घोष ने महिला CWC 2025 जीतने पर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कट सकता है इन दिग्गजों का पत्ता, बुमराह का नाम लिस्ट में शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel