10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, पूर्वाहन 11 बजे तक छाया रहा कोहरा

कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, पूर्वाहन 11 बजे तक छाया रहा कोहरा

कटिहार हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर जिले में लगातार जारी है. ठंड का पारा नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है. गिरते तापमान ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह से लेकर देर रात तक सर्द हवाओं और ठिठुरन का प्रकोप बना हुआ है. जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम में पहले से भी अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले दो-तीन दिनों से गिरते हुए तापमान अपनी स्थिरता बनाई हुई है. जिससे ठंड का असर और गहरा हो गया है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर कायम रहा. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य लेट से ही सही दर्शन तो हुए लेकिन सूर्य की तपिश ने ज्यादा रहता नहीं पहुंचाई. सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने हालात और भी गंभीर बना दिया. पूरे दिन चल रही पछुआ हवा ठंड को बढ़ाने में अपना कोई कसर नहीं छोड़ रहा. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सड़कों और बाजारों में आम दिनों की तुलना में हाल में भीड़ कम नजर आ रही है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर खुद को सर्दी से बचाने की पूरी जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. कई मोहल्लों और चौक-चौराहों पर लोग समूह में अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. उनकी घर के अंदर भी लोग अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश में जुटे रहते हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. जिससे आने वाले दिनों में ठिठुरन यूंही बरकरार रहने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel