कटिहार आगामी एक अप्रैल से ऑटो, टोटो स्कूली बच्चों को लाने, ले जाने के प्रतिबंध पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने इसे अव्यवहारिक अविवेक पूर्ण तथा सरकार का यह तुगलगी फरमान बताया. सरकार का यह आदेश पूरी तरह से अव्यावहारिक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढाते हैं. वैसे ही अल्पआय, निम्न आय तथा मध्यम वर्ग के परिवार भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहते हैं. यहां तक की मिडिल क्लास के परिवार भी अपना पेट काटकर बच्चों को अच्छे शिक्षा देने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने भेजते हैं. वैसे में कई स्कूलों में बच्चों के आने-जाने तक की व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे में चार-पांच अभिभावक मिलकर अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए ऑटो, टोटो का सहारा लेते हैं. पैसे में सरकार को इसकी सुरक्षा को लेकर ध्यान देना चाहिए, न कि इस पर बंदिश लगा देनी चाहिए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार इंतजाम करें. सरकार अपने इस आदेश को वापस लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है