मनिहारी कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के आवास पर मनाया गया. विधायक ने कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराया. गोष्ठी का आयोजन किया गया. विधानसभा के तीनों प्रखंड से आये कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों ने लगातार चौथी जीत पर विधायक श्री सिंह को बधाई दिया. गोष्ठी में कांग्रेस को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. जनता के हित में कार्य करने जैसे मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हुई. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सोच है देश में एकता बनी रहे. कांग्रेस ने सत्य, अहिंसा और संविधान के मूल्यों पर चलकर आजादी से लेकर लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास तक देश को दिशा दी है. कांग्रेस पार्टी सभी की पार्टी है. कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा हुई. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना सिंह, युवा कांग्रेसी चिन्मय अतीत सिंह, रामचंद्र सिंह, गोपाल कृष्ण यादव, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, अब्दुल मन्नान, असीमुद्धीन उर्फ पुतुल, रजी इमाम, शोहराब आलम उर्फ शेरू, निरंजन यादव, प्रदीप चौधरी, पप्पू चौधरी, वहाब, जावेद, तोफेज, जफर, अस्फाक, रहमत, अदित सिंह, नसीम, मुनेन्द्र यादव, शहाबुद्दीन, जलील आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

