– चार पालियों में संचालित होगी सीआइए की परीक्षा – परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले को मुख्य परीक्षा से कर दिया जायेगा वंचित – प्रथम सेमेस्टर में नामांकन रसीद के आधार पर प्रवेश को मिलेगी अनुमति कटिहार यूजी सेमेस्टर प्रथम सीबीसीएस 2025-29 दिसंबर 2025 सीआइए परीक्षा केबी झा कॉलेज में नौ जनवरी से होगी. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी की जा चुकी है. परीक्षा चार पालियों में होगी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि विवि के निर्देश पर जारी पत्र के आधार पर सीआइए परीक्षा को लेकर रूटिन जारी कर दिया गया है. परीक्षा चार पालियों में प्रथम पाली ग्यारह बजे से बारह बजे, द्वितीय पाली बारह बजे से एक बजे, तृतीय पाली एक बजे से दो बजे एवं चतुर्थ पाली दो से तीन बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए यूजी प्रथम सेमेस्टर का नामांकन रसीद एवं पंजीयन पत्र की पावती लाना अनिवार्य है. इसके बिना किसी भी छात्र- छात्राओं को सीआइए परीक्षा के लिए प्रवेश वजित है. सख्त हिदायत देते हुए बताया कि जो छात्र- छात्रा सीआइए की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार सीआइए की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे वे यूजी प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर की मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पायेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी स्वयं छात्र- छात्राएं होंगे. मेजर पेपर्स के एईसी, भीएसी और एसईसी पेपर्स की परीक्षा दो दिनों तक नौ से दस जनवरी तक संचालित की जायेगी. पहले दिन इसी पेपर्स के एआईएच, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, बॉटनी, रसायनशास्त्र, संस्कृत ,भौतिकी, एससी, गणित, उर्दू, इतिहास और जुलॉजी के प्रथम पाली में एजेसी वन, द्वितीय पाली में एईसी वन, तृतीय पाली में भीएसी और चतुर्थ पाली में एसईसी की ली जायेगी. माइनर पेपर्स की परीक्षा 12 से 13 जनवरी तक चारों पालियों में ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

