प्राणपुर. शराब तस्करी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को प्राणपुर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र कटिहार लाल कोठी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शराब तस्करी मामले में तकरीबन एक वर्ष पूर्व प्राणपुर थाना में अभियुक्त सोनू कुमार पिता अनिल पासवान, लाल कोठी, नगर थाना निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. तकरीबन एक वर्ष से फरार चल रहा था. जिसे बीती रात्रि नगर थाना कटिहार पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर प्राणपुर पुलिस के द्वारा कटिहार जेल भेज दिया गया. इस मौके पर प्राणपुर थाना में कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

