समेली पोठिया थाना क्षेत्र के पश्चिम चांदपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ललहरिया में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीर नारायण पासवान व विद्यालय सचिव ने पोठिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र किया है कि 22 मार्च को विद्यालय में बिहार दिवस मनाया. रविवार को विद्यालय बंद रहा. सोमवार को जब विद्यालय खोला गया तो कार्यालय के पीछे की खिड़की का रॉड तोड़कर बाजा का यूनिट, मोटर पंप साथ ही चाबी का गुच्छा चोरी कर लिया गया है. विद्यालय में लगातार छह माह के भीतर तीसरी बार चोरी हुई है. पोठिया थानाअध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त है. जल्द ही चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

