28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम

उत्कृष्ट कार्य विभिन्न विद्यालयों के छह शिक्षक-शिक्षिका सम्मानित

कटिहार. शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छह शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. डीएम ने बच्चों के सर्वांगिण विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा किया. उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि आसन्न बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हो पाये. इसके लिए कोशिश की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कला, खेल आदि क्षेत्रों में भी प्रतिभा को बढ़ावा देने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एसपी ने सभी लोगो को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के आदर्शों का अनुकरण करने की प्रेरणा दी. इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे.

इन छह शिक्षक व शिक्षिका हुए सम्मानित

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैसदियारा प्रखंड बरारी के प्रधानाध्यापक वीरेंड सिंह इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम अंतर्गत नोडल शिक्षक के रूप में कार्य किया है. इनके मार्गदर्शन में छात्र आयुष्मान मृणाल कुमार चयन नेशनल लेवल में प्रदर्शन करने के लिए किया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्कूल डुमर के समेली प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आचार्य के नेतृत्व में 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में छात्रा शाहीना प्रवीन 96.00 प्रतिशत अंक लाकर ओवरऑल जिला टॉपर रहीं व राज्य स्तर पर सातवां स्थान हासिल की. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा कदवा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में छात्र आयुष्मान फैजान रजा 92.40 प्रतिशत अंक लाकर बालक वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया. उत्क्रमित हाई स्कूल फतेहपुर बलरामपुर की शिक्षिका अनिशा कुमारी व उत्क्रमित हाई स्कूल सिमरिया कोढ़ा के शिक्षिका प्रतिमा सिन्हा ने पीएम श्री योजना प्रेरणा-एन एक्सपेरिमेंल लर्निंग में विद्यालय के साथ साथ जिला स्तर नोडल शिक्षिका के रूप में कार्य किया है एवं इनके नेतृत्व में क्रमशः छात्रा रेणु कुमारी व छात्र आयुष कुमार राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात में आयोजित कार्यक्रम के लिए चयनित होकर भाग ली. इस्लामिया प्लस टू विद्यालय शारीरिक शिक्षक सरफरोज खान के मार्गदर्शन में स्कूल फॉर गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया अंतर्गत विद्यालय छात्र राज्य स्तर पर दो स्वर्ण पदक चार रजत पदक विजेता हुए.

केक काट कर मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

कुरसेला. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर आइंस्टीन इंस्टीच्यूट ज्ञान निकेतन कुरसेला में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. शिक्षक आदित्य प्रसाद सिंह, प्रभाष मिश्रा, पवन कुमार सिंह, शम्भू झा, गिरीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से केक काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. छात्र-छात्राओं ने उपस्थित शिक्षकों को उपहार भेंट कर आशीष लिया.

एसबीपी विद्या विहार में विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

कटिहार. शहर के सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव प्रशांत विक्रम ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर सचिच डॉ प्रशांत विक्रम, प्राचार्य डॉ दीपक रंजन, वरीय शिक्षक डॉ अमर झा. पूर्व शिक्षिका डॉ माया ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रजजवलित किया. छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों को उपहार प्रदान किया. सचिव डॉ प्रशांत विक्रम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक गुरु को अवश्य चुनना चाहिए. शिक्षक राष्ट्र निर्माता, चरित्र निर्माता, भविष्य निर्माता, संस्कार निर्माता होते हैं. उन्होंने कहा एकलव्म, स्वामी विवेकानंद आदि सभी के ऊपर गुरु की कृपा भी जिनसे उन्हें ख्याति प्राप्त्र हुई. मौके पर प्रशीला मैत्र, तमन्ना, प्रीति मेम, निशा मेम, शिखा मेम, रागिनी ओम, नसीम जैम, मोना मेम, मानस गोपाल उपाध्याय, नूर आलम, विश्वजीत झा, विवेकानंद, संजय कुमार इड्डू, एनामु हक, सुमन, किरण ने कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.

विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

हसनगंज. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ढेरुआ पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फरही व प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. साथ ही केक काटकर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरही के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के प्रधानाध्यापक मोइनुद्दीन, सहायक शिक्षक मनोज कुमार मंडल, वसीम अकरम, विजय कुमार सिन्हा, इश्तियाक आलम, प्रिया कुमारी, मधु कुमारी, परवेज आलम, सुखदेव ऋषि सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहीं.

विद्यालय में केक काटकर शिक्षक दिवस को किया सेलिब्रेट

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं गैर सरकारी संस्थान में सर्वल्लवी राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, शिक्षक फुलेंद्र आचार्य, संजय कुमार रावत, मनोज कुमार, हिमांशु, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार यादव, शत्रुघन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, मुरारी प्रसाद यादव, शिक्षिका अंजू कुमारी, संगीता कुमारी, उर्वशी कुमारी, रोशन कुमार, फमीदा तत्सुम सहित कई छात्र-छात्राओं मौजूद थे.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 166 वीं जयंती को शिक्षक दिवस मनाया

कटिहार. स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल व स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 166 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेल के पूर्व राजभाषा अधिकारी डॉ सहदेव मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य डॉ जवाहर देव, प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ गुणानंद महाराज उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रमेश कुमार मिश्र, मुख्य अतिथि डॉ सहदेव मिश्र, डॉ गुणानंद महाराज, डॉ जवाहर देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉक्टर सहदेव मिश्र ने छात्रों के जीवन में शिक्षकों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें देव स्वरूप कहा. डॉ जवाहर देव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान विभूति बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने शिक्षकों और गुरुओं का हमेशा आदर करना चाहिए. गुणानंद महाराज ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया. विद्यालय के निदेशक रमेश कुमार मिश्रा ने कहा शिक्षकों के बिना एक स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र की कल्पना निरर्थक है. संस्थान के मुख्य प्रशासक बालाजी मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक और पिता ही किसी छात्र के जीवन में मिलने वाले ऐसे दो व्यक्तित्व हैं जो हमेशा अपने छात्रों एवं पुत्र को स्वयं से आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं.

जीवन के मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक

कटिहार. केबी कॉलेज कटिहार में हिंदी विभाग के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ हरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बच्चों और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी. कहा शिक्षक ही हमारे जीवन को मर्यादित करते हैं. हिंदी विभाग के सहायक आचार्य ने कहा कि गुरु न केवल हमें जीने की राह दिखाते हैं. बल्कि हमारे जीवन को सरल बनाते हैं. इस अवसर पर प्रो मिलन कुमार ने शिक्षक से राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सरल भाव से भी अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें