तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस जलसे का किया गया आयोजन
अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत पहाड़पुर गांव में एक रात्रि तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस जलसे का आयोजन किया गया. आयोजित जलसे का कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव व मुखिया तारिक अनवर व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. जलसे में बिहार व झारखंड के कई मौलाना शामिल हुए थे. जानकारी देते हुए मौलाना हसीब व सरपंच सजीम ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पिछले 16 साल के बाद एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया है. जिसमें मदरसे से पढ़कर हाफिज हुए छह बच्चों की दस्तारबंदी की गयी है. आयोजित जलसे में पहुंचे यूपी के मौलाना सैयद सहावत हुसैन ने कहा कि अल्लाह के नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना व अमल करना मजहबे इस्लाम है. मां बाप की सेवा करने करने से जन्नत नसीब होती है. दहेज लेना मुस्लिम धर्म में हराम है. अपने बच्चे एवं बच्चियों की शादी अगर करें तो ना दहेज ले और ना दहेज दें. इस तरह की कुरीतियों को समाज से खत्म करने के लिए सभी तबके के लोगों को शिक्षित होना होगा. देश में अमन व शांति कायम रहे इसको लेकर मौलाना ने दुआ भी की. इस जलसे को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष शामेईन मौजूद रहे. आयोजित जलसे को सफल बनाने के लिए मुखिया तारीक अनवर, उप मुखिया शेख माबूद, रुस्ताक, रफीक, मुजम्मिल, नौसर, मुंतशिर, जावेद, रज्जाक, सफीकुल, मुस्तकीम, अंसार खान, पूर्व सरपंच सलीम, पूर्व मुखिया शेख राजीक, मुस्ताक, शेख सद्दाम सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है