11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईटीआई सुपरकिंग्स कटिहार किंग्स को तीन विकेट से हराया

आईटीआई सुपरकिंग्स कटिहार किंग्स को तीन विकेट से हराया

– नौ दिवसीय क्रीड़ोत्सव के दूसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रस्साकशी प्रतियोगिता में एक दूसरे पर जोर आजमाते रहे खिलाड़ी कटिहार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), कटिहार में स्थापना दिवस 2026 के अवसर पर भव्य क्रीड़ोत्सव का आयोजन किया गया है. 13 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसी कड़ी तें दूसरे दिन क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य सह उपनिदेशक राकेश कुमार ने फीता काटकर किया गया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है. टूर्नामेंट कटिहार किंग्स बनाम आईटीआई कटिहार सुपर किंग्स के बीच खेला गया. कटिहार किंग्स ने छह विकेट पर दस ओवर में 145 रन बनाये. आईटीआई कटिहार सुपर किंग्स की टीम ने दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. आयोजन को सफल बनाने में उप प्राचार्य पूजा कुमारी का विशेष योगदान रहा. उनके कुशल मार्गदर्शन व समन्वय से क्रीड़ोत्सव सुचारु रूप से संचालित हो रहा है. इसके अलावा, मुख्य अनुदेशक में मुकेश कुमार, राकेश कुमार, अनुदेशक में संतोष कुमार, शिव कुमार, ओमप्रकाश, हिमांशु कुमार, हरीश कुमार का भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रैंड फाइनल मैच 21 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. विजेताओं को वीनर ट्रॉफी, रनर अप ट्रॉफी, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जायेगा. इधर रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जहां दोनों टीम के खिलाड़ियों ने टीम भावना, शक्ति एवं अनुशासन का शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है. आयोजन के दौरान संस्थान परिसर उत्साह व उमंग से भरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel