कटिहार भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी ने बस्तौल स्थित आनंद मार्गी वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच राशन सामग्री, चावल, दाल, बिस्किट, तेल आदि के साथ बुजुर्गों के लिए दो टेबल का वितरण किया. चेयरमैन डॉ रंजना झा ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा सबसे बडी सेवा है. उन्होंने कहा कि परिवार अपने माता पिता का परित्याग करना समाज के लिए एक विडंबना है. लेकिन उनकी देखभाल करना वास्तव में अनुकरणीय है. प्रबंध समिति सदस्य अनिल चमरिया, कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने कहा कि रेडक्रॉस सचिव संतोष गुप्ता के पिताजी स्व नवल किशोर प्रसाद के 16 वीं पुण्यतिथि पर उनके सौजन्य से यह वितरण किया गया. संतोष गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष पिताजी की पुण्यतिथि पर किसी न किसी माध्यम से सेवा कार्य किया जाता है. क्योंकि सेवा की प्रेरणा मुझे मेरे पिताजी से ही मिली है. उन्होंने अपील की कि लोग किसी भी ऐसे मौके पर वृद्धजनों की सेवा के लिए आगे आयें. उन्होंने कहा कि आगे भी कोशिश रहेगी कि यहां ऐसी सेवा दी जा सके. उन्होंने कहा कि मैं वृद्धाश्रम के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों, उनकी सेवा के प्रति समर्पण से भाव विभोर हो गया. उन्होंने कहा कि आनंद मार्गी संस्था द्वारा वृद्धाश्रम चलना वाकई में वैसे बुजुर्गों के किये एक बहुत बड़ी राहत है जो परिवार से किसी न किसी कारणवश अलग है. अपनी जिंदगी जीना चाहते. प्रबंध समिति सदस्य नरेश साह, अमित जायसवाल विक्की, सह सचिव विवान सरकार, सोनी सरकार ने कहा कि वृद्धाश्रम के सदस्यों के सेवा भाव अनुकरणीय है. मौके पर आनंदमार्गी वृद्धाश्रम के सचिव अरविन्द कुमार के साथ सदस्यों ने रेडक्रांस के सदस्यों द्वारा किये जा रहे सेवा के लिए साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

