कटिहार बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 14वां जिला सम्मेलन रविवार को सदर अस्पताल के सभागार में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सम्मेलन के दौरान जिला शाखा, विशेष शाखा सदर अस्पताल समिति तथा अनुमंडल स्तरीय कमेटियों का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा, पूर्णिया के पूर्व प्रमंडलीय मंत्री सुमंतो कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. उनकी देखरेख में सभी कमेटियों का चुनाव शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया. सम्मेलन में उपस्थित कर्मियों और पदाधिकारियों ने एक बार फिर सर्वसम्मति से सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र महतो को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा.जिला शाखा की टीम का चयन किया. रीना कुमारी को अध्यक्ष, निषात परवीन, संतोष कुमार सिंह, प्रेम प्रसून, दिलीप भारती, पुष्कर को उपाध्यक्ष बनाया. मजहर इमाम को कोषाध्यक्ष, मंतोष कुमार को सहायक मंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गयी. विशेष शाखा (सदर अस्पताल) के लिए भी सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ. सुभाष चंद्र महतो को सचिव, बेबी कुमारी को अध्यक्ष, दीनानाथ शाह, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार चौधरी और वेंकेश मीणा को उपाध्यक्ष, रीना कुमारी को कोषाध्यक्ष तथा मंतोष कुमार को सहायक मंत्री चुना गया. अनुमंडल अस्पताल के भी कमेटी का भी गठन किया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदों पर चयन किया गया. सभी सदस्यों ने नई जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया. जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने विश्वास जताने के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जिला इकाई कर्मचारी हितों की रक्षा के साथ-साथ अस्पतालों में बेहतर सेवा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए और पूरे आयोजन को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

