बारसोई इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को बारसोई में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जहांनुर खातुन ने 433 अंक प्राप्त किया है. राजा चुनारी 388 अंक, अमर कुमार दास 384 अंक, साइस्ता प्रवीण 381 अंक, विशाल रविदास 361अंक, कृष्णा चुनारी 361अंक, विवेक कुमार दास 352 अंक, रुही खातुन 351 अंक, पायल कुमारी 347 अंक, छोटु दास 329 अंक, कंचन कुमारी 326 अंक, जय कुमार दास 325 अंक, सखी कुमारी 322 अंक, मोहन चुनारी 282 अंक, कुसुम कुमारी 270 अंक, शाकिर 270 अंक, काजल कुमारी 263 अंक, क्रिश अरोरा 248 अंक, गौतम कर्मकार 212 अंक, पूनम कुमारी 208 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षक कबीर, मुर्शिद आलम आदि ने सभी विद्यार्थियों को उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है