21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवा चौक पर दो भाइयों पर रॉड से हमला, दोनों घायल

चंदवा चौक पर दो भाइयों पर रॉड से हमला, दोनों घायल

कोढ़ा प्र चंदवा चौक के समीप कुछ युवकों ने दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज कोढ़ा अस्पताल में किया गया. पीड़ित दीपक कुमार मलिक पिता स्व भोजराज मलिक, सी ग्राम खुदना, रौतारा निवासी ने बताया कि शाम में वह अपने छोटे भाई जितेन कुमार मलिक के साथ घर से चंदवा चौक राशन लेने जा रहे थे. इसी दौरान चंदवा चौक के पास अचानक प्रीतम कुमार यादव, पियूष कुमार यादव, कृष्णा यादव, रतन कुमार यादव सहित अन्य 8–10 युवकों ने उन्हें घेर लिया.आरोप है कि प्रीतम कुमार यादव ने बाइक से उतरते ही जातिसूचक गाली-दी. लोहे की रॉड से दीपक कुमार के सिर पर वार कर दिया. लहूलुहान होकर बेहोश हो गये. पियूष कुमार यादव ने लोहे की रॉड से उनके चेहरे और नाक पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब छोटे भाई जितेन कुमार मलिक अपने भाई को बचाने आगे आए, तो हमलावरों ने उन पर भी रॉड, फाइटर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे उनका भी सिर फट गया. सभी फरार हो गये. सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों के परिजनों को सूचना दी. पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए कोढ़ा अस्पताल लाया गया. पीड़ित दीपक कुमार मलिक ने रौतारा थाना में आवेदन देकर सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel