12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम आपके द्वार के तहत मिले वार्डवासियों को योजनाओं का लाभ

निगम आपके द्वार के तहत मिले वार्डवासियों को योजनाओं का लाभ

– पार्षदों ने मेयर, आयुक्त व स्थाई सशक्त सदस्यों का कराया ध्यानाकर्षित – तकनीक जानकारियों की कमी से बुजुर्गों को होती है परेशानी कटिहार सुशासन सरकार प्रशासन गांव के तर्ज पर निगम आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर वार्ड के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसको लेकर विभिन्न वार्षदों ने अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. निगम फिलवक्त टैक्स वसूली को लेकर वार्डवाइज कैम्प लगा रहा है. इससे निगम का भले ही खजाना भर रहा है, लेकिन वार्ड के बुजूर्ग महिला, पुरूषों को पेंशन, राशन कार्ड समेत कई तरह के कार्य को फॉर्म भरवाने आदि में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड नम्बर तीस के नितेश कुमार सिंह निक्कू, वार्ड 37 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, मनोज राय, वार्ड 35 के प्रमोद महतो समेत अन्य का कहना है कि अगर नगर निगम घर-घर जाकर होल्डिंग टैक्स वसूल सकती है तो क्यों नहीं घर-घर जागर नगर निगम अपने नागरिकों को घर बैठे हेल्पलाइन के माध्यम से या अन्य तकनीक के द्वारा बिना भागदौड़ के निगम आपके द्वार योजना के तहत सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके लिए भी मेयर, आयुक्त व स्थायी सशक्त कमेटी के सदस्यों को पहल करनी चाहिए. खासकर वृद्धा एवं अन्य पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड तथा अन्य सहायता, समस्त बुजुगों और जागरूक नागिरकों के घर में या आसपास कोई ऐसे बुजूर्ग हैं. जिन्हें वृद्धा एवं अन्य पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र केवाईसी जमा करना है. लेकिन उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उम्र अधिक होने के कारण मशीन पर फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा. बैंक या ब्लॉक जाने में शारीरिक रूप से या अन्य कारणों से असमर्थ हैं. तकनीकी जानकारी की कमी से परेशान हैं. उनके लिए उनलोगों ने नगर निगम सरकार व प्रशासन से अपील किया है. घर आकर या किसी स्वयंसेवक को भेजकर यह सेवा नि:शुल्क प्रदान किया जाय. बुजूगों व नागरिकों की सेवा सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए. स्थायी सशक्त समिति के सदस्य सह संरक्षक मनीष घोष का कहना है कि तत्कालीन डीएम वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा सभी 45 वार्ड में कैम्प लगाकर वार्ड के लोगों की समस्या पेंशन, राशन कार्ड समेत कई अन्य पर आदेश दिया गया था. वार्ड नम्बर पांच में कैम्प लगाया गया था. जिसमें हजारों हजार लोगों की कई तरह की समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट करा दिया गया था. नगर निगम आपके द्वार स्थायी सशक्त समिति की बैठक में उठाया जायेगाा. उसके बाद डीएम से पार्षद प्रतिनिधि मिलकर इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया जायेगा. वार्ड के लोगों की समस्या के प्रति तत्पर है निगम वार्ड के सभी लोगों की समस्या निष्पादन को लेकर निगम सरकार तत्पर है. होल्डिंग टैक्स वसूली के समान शिविर लगाकर बुजूर्ग महिला, पुरूषों की समस्या का समाधान होना चाहिए. वृद्धा एवं अन्य पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र केवाईसी जमा करने ,उम्र अधिक होने के कारण मशीन पर फिंगरप्रिंट नहीं आने, बैंक या ब्लॉक जाने में शारीरिक रूप से या अन्य कारणों से असमर्थ होने तकनीकी जानकारी की कमी से परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम सरकार की ओर ठोस कदम उठाया जायेगा. जिससे ऐसे लोगों को सहूलियत मिल पाये. उषा देवी अग्रवाल, मेयर, नगर निगम कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel