बरारी प्रखंड के सुखासन पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्र सुखासन में बुधवार को राज्य स्तरीय एक सदस्य टीम के साथ सीएस भी पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र सुखासन को दुलहन की तरह सजाया गया था. राज्य स्तरीय टीम की अधिकारी डॉ प्रतिभा झा, सीएस जजेएन सिंह, दिलनवाज ने स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था एवं भरीजों की स्थिति का जायजा लिया. राज्य स्तरीय टीम के द्वारा हर एक इंडिकेटर पर चेक लिस्ट के अनुसार असेसमेंट किया गया. जिसमें प्रत्येक इंडिकेटर में स्वास्थ्य केंद्र सुखासन का स्थिति पर संतुष्ट दिखे. इस पर सिविल सर्जन कटिहार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सारे बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बरारी के सभी टीम को स्वास्थ्य केंद्र के अंकेक्षण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. तीन महीने के अंदर राष्ट्रीय स्तर से होने वाले असेसमेंट को अच्छे तरह से करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नरेंद्र राजपुरोहित, पवन कुमार, कुलदीप शर्मा, सौरभ कुमार, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, उमा कुमारी, विभा कुमारी, नीलू कुमारी, करुणा कुमारी, देव जी कुमारी, मारुति कुमारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है