प्राणपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कहा 31 मार्च तक हर हाल में एससी, एसटी का प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का नाम जोड़े. बीडीओ मनीषा कुमारी ने सभी पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सचिव एवं विकास मित्र के साथ बैठक करते हुए बताया गया कि जिला पदाधिकारी के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 10 मार्च से आगामी 31 मार्च तक एससीएसटी को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का सुची तेयार किया जा रहा है. जिसमें सभी पंचायत सचिव, आवास सहायक, सभी पंचायत रोजगार सचिव एवं विकास मित्र को सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी 31 मार्च तक हर हाल में एससी, एसटी को प्राथमिकता देते हुए नाम जोड़कर सुची तैयार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

