कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सोनू खान जैकी को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग का महासचिव नियुक्त किया गया है. यह घोषणा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 21 मई को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गयी. नियुक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की स्वीकृति प्राप्त है. वे अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा, सामाजिक न्याय, समावेशी विकास जैसे मुद्दों को लेकर लगातार सड़क से सोशल मीडिया तक संघर्षरत रहे हैं. उनकी साफ छवि, जनसंपर्क कौशल, स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया. मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और जज़्बे के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है