15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव, सुप्रिया श्रीनेत

शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव, सुप्रिया श्रीनेत

– शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में कहा कांग्रेस का बेरोजगारी व शिक्षा पर फोकस फोटो 24,25 कैप्शन- मंच पर उपस्थित कांग्रेस के नेता व अन्य, कांग्रेस के राश्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत करते आफताब आलम प्रतिनिधि, आजमनगर कांग्रेस की ओर से आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गांव में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विशेष रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति उसमें सुधार की संभावनाएं एवं छात्रों को समान अवसर प्रदान करने से संबंधित मुद्दों पर संवाद स्थापित करना था. महेशपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक युवा उपस्थित थे. सुप्रिया श्रीनेत के आगमन पर संसद तारिक अनवर, राष्ट्रीय सचिव तौकीर अलम, आफताब कंचन, आले रसूल सहित स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सुप्रिया श्रीनेत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मेहनत, ईमानदारी और जागरूकता के साथ अपने भविष्य को संवारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है. इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में समानता, गुणवत्ता एवं पहुंच को प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि गांव और दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. सुप्रिया श्रीनेत ने युवाओं को संबोधित में युवाओं को मेहनत, ईमानदारी और जागरूकता के साथ अपने भविष्य को संवारने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा प्रणाली की खामियों, सरकारी स्कूलों की स्थिति, शिक्षक की कमी, डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता और ग्रामीण विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की. संवाद कार्यक्रम ने न केवल शिक्षा से जुड़े मुद्दों को उजागर किया, बल्कि समाधान की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी बल दिया. महेशपुर गांव के लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभाई. जिससे यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम इस कार्यक्रम में सांसद तारीक अनवर, कांग्रेस नेता तौकीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष आले रसूल, आफताब कंचन, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel