प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढा थाना क्षेत्र में रविवार को गेड़ाबाड़ी बस्ती, वार्ड संख्या तीन में छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर ललन ऋषि पिता भक्ति ऋषि, गेड़ाबाड़ी बस्ती, वार्ड संख्या तीन निवासी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है.। इसी आधार पर छापेमारी की गई और मौके पर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष सुजीत कमार ने बताया कि तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

