आबादपुर बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नयाटोला बेलवा निवासी छात्रा शमीमा खातुन पिता जैनुद्दीन ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 414 अंक प्राप्त कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा में टॉपर की उपाधि प्राप्त की है. दूसरी छात्रा मरिया बेगम पिता मरगुब आलम साकिन लगुवा ने कुल 400 अंक प्राप्त कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लगुवा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए शिक्षकों ने सोमवार को उन्हें मेडल पहनाकर उसकी हौसला अफजाई की. साथ ही उसके लगन व परिश्रम की भरपूर सराहना की. इस संबंध में शिक्षक अफसर ने बताया कि दोनों ही छात्रा शुरू से ही लगनशील व परिश्रमी रहीं है. छात्रा शमीमा ने बताया कि वे आईपीएस तथा मारिया ने कहा कि वे शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. छात्राओं को बधाई देते हुए शिक्षकों मुजम्मिल हक, मुस्कान दास, अफसाना खातुन, नूरसेली, अफसर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

