10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 तक 8वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

10 तक 8वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर लगाई है रोक कटिहार ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर 10 जनवरी तक रोक लगा दिया है. इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना है. डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत कटिहार जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों यथा प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी संस्थानों में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 10-01-2026 तक प्रतिबंध लगाया है. यह आदेश गुरुवार से प्रभावी होगा. आदेश के अनुसार वर्ग आठ से उपर की कक्षा की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है. आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को गर्म भोजन देने के लिए मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक खुलेंगे. विद्यालय प्रबंधन को आदेश के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि वे उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे. यह आदेश मात्र शैक्षणिक गतिविधियों पर लागू होगा तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन यथावत किया जाता रहेगा. प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं व परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel