आबादपुर एसपी कार्यालय कटिहार की ओर से मंगलवार की देर संध्या एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न थानों में नये थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आबादपुर थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में शादाब को प्रतिनियुक्त किया गया है. नये थानाध्यक्ष शादाब 2019 बैच के हैं. इससे पूर्व वे जिले के ही फलका थाना में तैनात थे. नये थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन-चैन बनी रहे, साथ ही पीड़ितों को वाजिब न्याय मिले यही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराबबंदी कायम रहे तथा अपराध पर नियंत्रण रहे यही उनका प्रयास रहेगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों से पुलिस को सहयोग करने तथा जरूरत पड़ने पर बेहिचक संपर्क करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

