कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत के पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन किया. ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सोहराब अली ने की. पंचायत सचिव धनंजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं का चयन किया जा रहा है. कहा, चयनित योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है. सभी वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों से समय पर सुझाव देने की अपील की. ग्राम सभा में स्वच्छता, पेयजल, सड़क, नाली, आवास एवं अन्य जनहितकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं व आवश्यकताओं को ग्राम सभा के समक्ष रखा. पदाधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया. कार्यपालक सहायक रितु कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय सिंह, पंचायत रोजगार सेवक आशुतोष कुमार, समस्त स्वच्छता कर्मी, सभी वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्राम सभा से पंचायत में पारदर्शी व जनहितकारी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

