9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमदाबाद नाव हादसा, 36 घंटे बाद भी लापता सात लोगों का नहीं चला पता

अमदाबाद नाव हादसा, 36 घंटे बाद भी लापता सात लोगों का नहीं चला पता

– दुर्घटना स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी, लापता और मृतक के परिजनों से की मुलाकात – पूरे दिन एसडीआरफ की टीम गंगा नदी में लापता की खोजबीन में लगी रही मनोज कुमार सिंह, अमदाबाद प्रखंड के मेघु टोला गंगा घाट पर रविवार की सुबह हुए नाव हादसे में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि छह वर्षीय बच्ची समेत सात लोग लापता हो गये थे. 36 घंटे बीत जाने के बाद भी गंगा नदी में डूबकर लापता व्यक्तियों की कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि एसडीआरएफ के टीम पूरे दिन खोजबीन मोटर बोट के जरिए करती रही. पर कोई सफलता नहीं मिली. गंगा नदी की चौड़ाई अधिक रहने एवं पानी काफी गहरा होने के कारण अब तक गंगा नदी में लापता व्यक्तियों की कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सोमवार को डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी वैभव शर्मा ने मेघु टोला गंगा घाट पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम की ओर से की जा रही खोजबीन का जायजा लिया. नाव हादसे में अमदाबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत प्राणपुर गांव निवासी पवन मंडल के परिजनों से डीएम व एसपी से मुलाकात किया. हालांकि रविवार की शाम में ही मृतक के आश्रितों को अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दे दिया है. घटना के बाद मेघु टोला घाट पर अधिकारियों की आना-जाना लगा हुआ है. वहीं कई नेता भी पहुंचे थे. जबकि गंगा घाट पर लापता के परिजन सहित सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ पूरे दिन जमा रही. इस बीच लापता लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. दस किलोमीटर के दायरे में खेजबीन, पर नहीं मिली सफलता: रविवार नाव दुर्घटना में डूबकर लापता सात लोगों के परिजन गंगा नदी के किनारे पूरे दिन इंतजार करते रहे. सोमवार को पूरे दिन परिजनों ने निजी नाव से भी काफी खोजबीन किया. एसडीआरएफ के टीम भी गंगा नदी के दोनों किनारे होते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर तक खोजबीन की. लेकिन नदी में लापता व्यक्तियों की कोई पता नहीं चल पाया है. डीएम ने कहा लापता लोगों को खोज हर स्तर से की जा रही : जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि रविवार को अमदाबाद थाना क्षेत्र के मेघु टोला गंगा घाट पर गंगा नदी में एक नौका दुर्घटना हुई थी. एक बच्चे समेत तीन लोगों का शव मिला है. सात लोगों के लापता होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम से खोजबीन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को लापता व्यक्ति की कुछ पता नहीं चला है. कोई रिकवरी नहीं है. खोजबीन जारी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है. खोजबीन की सभी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा. आठ लोगों की जान बचाने वाले स्थानीय गब्बर सिंह व उनके भाई को पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की. गोताखोर 70 फीट नीचे जाकर कर रहे तालाश : मौके पर एसडीआरएफ के डीएसपी सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर उतर गया है. घटनास्थल पर काफी ज्यादा गहरा पानी है. करीब 70 फीट नीचे तक गोताखोर लापता लोगों की तालाश के लिए गये थे. इसके बावजूद किसी का कोई पता नहीं चल पाया. घटना में डूबी नाव का भी कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ के एक अधिकारी एवं दो पदाधिकारी तथा 19 एसडीआरएफ कर्मी खोजबीन में जुटे हुए हैं. गंगा नदी के किनारे अधिकारियों का लगा रहा जमघट : गंगा नदी के किनारे मेघु टोला घाट पर डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी के साथ मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, पुअनि सुनील कुमार सिंह, संजीत कुमार प्रसाद, सअनि शिव शंकर तिवारी, पीएसआई वीणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम एवं उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, वार्ड सदस्य चेतन मंडल स्थानीय ग्रामीणों के साथ गंगा नदी में लापता व्यक्तियों की खोजबीन में सहयोग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel