कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक कोष से लगभग पांच करोड रुपए की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क व ढक्कन सहित पक्का नाला निर्माण की चालीस योजनाओं का शुभारंभ इसी सप्ताह किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कटिहार शहर के नागरिकों को बेहतर नगरीय सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित हैं. शहर में बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विकासात्मक निर्माण कार्य लगातार किए जा रहे हैं. मुहल्लों के गलियों में जल निकासी हेतु ढक्कन सहित पक्का नाला व कंक्रीट पथों का निर्माण कर आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से लगभग 13 करोड रुपए से अधिक की लागत से पटेल चौक से चौधरी मुहल्ला, तीनगछिया होते हुए एएएम चिल्ड्रेन्स अकादमी, सीनियर सेक्शन के पास चांदनी चौक तक पक्का नाला एवं सड़क का सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण कार्य शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी योजना अंतर्गत तीनगछिया चौक से कटिहार- मनिहारी पथ तक व तीगछिया काली मंदिर से वेयर हाउस एवं कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए रोजितपुर तक पथ का पक्की कारण कार्य भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

