कटिहार युवा सम्मान सुरेंद्र साहित्य सम्मान 2025 से कटिहार की बेटी व साहित्यकार एकता मंडल को सम्मानित किया जायेगा. साहित्य एवं संस्कृति का विशिष्ट संगठन ””सहयोग”” की ओर से यह सम्मान समारोह रविवार को दो सत्रों में अपराह्न एक बजे आसनसोल, गुजराती भवन में संपन्न होगा. अनूप चेतना मंच के सचिव डॉ आशीष आनंद ने कहा, पहले सत्र में सम्मान समारोह होगा. दूसरे सत्र में समकालीन साहित्य एवं चुनौतियां विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है. डाॅ एकता कुमारी उर्फ एकता मंडल का जन्म कटिहार में एक निम्न साधारण परिवार में हुआ. कटिहार में ही उन्होंने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी की. स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए विश्व भारती, शांति निकेतन चली गयी. अपना शोध प्रबंध पूरा कर पीएचडी की उपाधि हासिल की. एकता ने अपनी कर्तव्यनिष्ठता एवं कार्य निष्पक्षता से शिवानी के उपन्यास:संवेदना और शिल्प (2012), विनोद दास कृत सुखी घर सोसायटी, आलोचनात्मक आयतन (2025) और स्त्री दृष्टि में स्वयं प्रकाश (2025) पुस्तकों का संपादन किया. इन पुस्तकों को पढ़कर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ा पाठक वर्ग भी लाभान्वित हो रहे है. उनके दो दर्जन से अधिक आलेख शोधपत्र आदि प्रकाशित है. वर्तमान में आप काजी नजरुल विश्वविद्यालय, आसनसोल में सहायक प्रोफेसर के पद पर आसीन है. अनूप चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार, सचिव डॉ आशीष आनंद, महासचिव कर्नल अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, समाजसेवी किशोर कुमार मंडल, प्रो कामेश्वर पंकज, सुरेश मंडल, मनोज कुमार मंडल, प्रशांत कुमार, बीरेंद्र नारायण, चन्देश्वर मंडल, सुरेन्द्र कुमार डॉ संजीव कुमार आदि ने इस उपलब्धि व सम्मान के लिए एकता मंडल को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

