– पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया डंडखोरा थाना क्षेत्र के द्वाशय में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पिछले 24 नवंबर को सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक निशिकांत मंडल पिता घनश्याम मंडल घायल हो गये थे. जिसका इलाज पूर्णिया में चल रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को शव के द्वाशय-कंधरपेली को जाम कर दिया तथा टायर जलाकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. डंडखोरा थाना से एसआई रामजी, सुनीता कुमारी, रीतेश कुमार, एएसआई धीरेन्द्र कुमार, संजीत कुमार सदलबल पहुंचकर घंटों आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. करीब दो बजे अपराह्न को ग्रामीण शव को उठाकर ले गये. आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क से उठाकर नवीन मिश्रा के दरवाजे पर लेकर गये है. समाचार प्रेषण तक लोग शव के साथ वहीं जमे है. इस बीच परिजनों ने बताया कि 24 नवंबर को निशिकांत मडल 30 वर्ष पिता घनश्याम मंडल अपने गांव द्वाशय में हीं सड़क घायल हो गया. जिसका इलाज पूर्णिया में कराया गया. घर आने पर फिर उसकी स्थिति खराब हो गयी. फिर इलाज शुरू हुआ. इलाज के क्रम में शुक्रवार को उसकी मौत हो गयो. मामले को लेकर 14 नवंबर को थाना में मामला दर्ज कराया गया था. अपने आवेदन में पीड़ित की ओर से गांव के ही नवीन मिश्रा पर अपनी बाइक से ठोकर मारने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कारवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर कारवाई करने की मांग के साथ परिजनो को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में आक्रोश का माहल है. इस घटना से परिजन रो-रोकर बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

