– कंबल खरीद के लिए राज्य सरकार ने सितंबर में की राशि का आवंटन अबतक जरुरतमंदों को नहीं मिला कंबल कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड व शीतलहर जारी है. ठंड से बचाव के लिए सक्षम लोग गरम वस्त्र की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में पहुंचने लगे है. गरम कपड़ा के दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. पर सबसे खराब स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की है. इसमें से खासकर दिव्यांग, असहाय भिक्षुक जैसे लोगों की स्थिति काफी दयनीय दिख रही है. शहर के फुटपाथों एवं रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह गरीब व असहाय लोग ठंड के मौसम में रात गुजारने के लिए विवश है. राज्य सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कंबल व अन्य वस्त्र की खरीदारी को लेकर सितंबर में ही राशि भी आवंटित कर दी है. पर अब तक प्रशासनिक स्तर केबल या गरम वस्त्रों की खरीदारी नहीं हुई है. स्थानीय संबंधित अधिकारी की मानें तो कंबल खरीद टेंडर की प्रक्रिया में है. ऐसे माना जा रहा है कि अगर प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी ही रही तो लोगों को गर्मी में ही कंबल मिलेगा. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला पदाधिकारी को संबोधित करते हुए ज्ञापांक 69 दिनांक 19-09-2025 के माध्यम से वस्त्र व अन्य कपड़े के लिए कुल 13.10 लाख की राशि आवंटित की गयी है. विभाग की ओर से प्राप्त आवंटन के आलोक में कंबल खरीद को लेकर जिला पदाधिकारी की ओर से निविदा निकाली गयी है. सूत्रों की मानें तो एक बार निविदा को कैंसिल भी किया गया है. अबतक जरूरतमंदों को नहीं मिला है कंबल ठंड व सर्द हवा इन दिनों अधिक है. पर अब तक लोगों को सरकार की ओर से कंबल या किसी तरह का गरम कपड़ा नहीं मिला है. लोगों की मानें तो अभी ठंड अधिक है. अभी कंबल मिलने से उसका उपयोग हो पाता. अगर ठंड के बाद कंबल मिलेगा तो उसका क्या उपयोग हो सकेगा. लोगों की माने तो कमोवेश हर साल ऐसी ही स्थिति होती है. ठंड व सर्द हवा समाप्त होने के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

