कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड पांच में सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया जल मीनार आज ग्रामीणों के लिए किसी सुविधा से अधिक परेशानी का कारण बन गया है. ग्रामीण चंदन पोद्दार, अमन पंडित, फूलो देवी, पिंटू कुमार, संजू देवी, बबलू शाह ने बताया कि मीनार तो बना. उससे जुड़े पाइपलाइन की हालत बेहद जर्जर है. सड़क किनारे लगा नल महीनों से फटे पाइप के कारण लगातार पानी सड़क पर बहा रहा है. जिससे पूरा रास्ता कीचड़ में बदल गया है. ग्रामीणों ने कहा, कीचड़ भरे रास्ते पर चलते समय कई छोटे बच्चे विद्यालय जाते वक्त फिसलकर गिर चुके हैं. जख्मी हुए हैं. बार-बार नगर पंचायत प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि जल मीनार का उद्देश्य साफ पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन अब यही सुविधा असुविधा बनकर सामने खड़ी है. ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द फटे पाइप को बदलकर नए पाइप लगाए जाय. ताकि पानी सीधे नलों तक पहुंचे और सड़क सुरक्षित हो. कीचड़ हटेगा तो आम नागरिकों और छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

