– जमीन से जुड़ी समस्याओं का होगा एक जगह समाधान कोढ़ा राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की ओर से जनहित में चलाये जा रहे राजस्व महाभियान के तहत पंचायत उत्तरी सिमरिया में हल्का स्तरीय राजस्व महाशिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर प्रभारी संजय कुमार सिंह व कार्यपालक सहायक ज्ञानशिखा ने शिविर में भाग लेकर इसे सफलता पूर्वक संचालन किया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. उन्होंने जमीन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवेदन दिया. सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों की जमीन से जुड़ी सभी समस्याओं का निष्पादन एक ही जगह पर किया जाय. इससे लोगों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्हें अपने पंचायत स्तर पर ही त्वरित सुविधा मिल सकेगी. ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है. समय तथा धन दोनों की बचत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

