– सांसद ने केन्द्र की मोदी सरकार के नियत पर उठाया सवाल कटिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार मनरेगा जैसे कानून का नाम बदलकर तथा उससे महात्मा गांधी का नाम हटाकर बापू का अपमान किया है. साथ ही आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान किया है. सोमवार को शहर के गामी टोला स्थित अपने सद्भभावना भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सत्ता में आयी है. तब से वह महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि को लेकर अलग मानसिकता पाले हुए है. उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को पूरा विश्व जानता है. भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश को आजादी दिलाने वाले लोगों के साथ नफरत करती है. कहा कि श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून में भी काफी छेड़छाड़ किया गया है. नये कानून में दिखावे के लिए 125 दिन के काम की गारंटी की बात कही गयी है. लेकिन पूरे कानून को पढ़ने से सभी बात समझ में आ जाती है. विकसित भारत जी राम जी नाम से नया कानून के जरिए सरकार एक अलग संदेश देना चाहती है. कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई शीर्ष नेताओं के साथ समीक्षा हुई है पार्टी आलाकमान ने साफ कहा है कि जहां भी पार्टी कमजोर है. उसे दुरुस्त किया जायेगा तथा जरूरी कार्रवाई भी की जायेगी. पश्चिम बंगाल में एक विधायक के द्वारा बाबरी मस्जिद बनाये जाने के सवाल पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि बंगाल में आने वाले समय विधानसभा चुनाव होना है. यह भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है उन्होंने साफ कहा कि बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक भाजपा के एजेंट है. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, दिलीप विश्वास, जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

