– देश भर के प्रसिद्ध कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का होगा आयोजन कटिहार कटिहार रेल मंडल के रेलवे मैदान में आयोजित रेल मेला 2025 शनिवार से शुरू होने जा रहा है. जो 14 अप्रैल तक चलेगा. मेला को लेकर रेल प्रशासन की लगभग तैयारी पूरी हो गई है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि 12,13 एवं 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रेल महोत्सव में देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी. बॉलीवुड की गायिका प्रिया मलिक, बिहार की लोकगायिका श्याम शैलजा झा, दार्जिलिंग के प्रतिभावन कलाकार साइमन सेवा टीम, असम की गायिका निहारिका दत्ता, बिहार के लोक प्रिय हास्य कलाकार राज सोनी, संचित बसु एवं उनकी टीम नृत्य नाटिका, बिहू नृत्य, झरनी एवं झिझिया जैसे पारंपरिक लोक नृत्य, किलकारी बाल भवन, धीरज बैंड पटना को तीन दिनों की प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया गया है. इसके अलावा चुनिंदा स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. रेल मेला में विभिन्न विभागीय स्टॉल के साथ-साथ क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला और खान-पान की झलक दिखानेवाले वाणिज्यिक इंस्टॉल एवं फूड कोर्ट्स भी लगा जायेंगे. मिथिला पेंटिंग, बंगाल की कलाकृतियां असम के बांस उत्पादन बिहार के पारंपरिक व्यंजन एवं अन्य हस्तलिप का आयोजन इस मेले में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है